कोरियाई सम्मेलन से भविष्य में शांति का मार्ग होगा प्रशस्त: अमेरिका
व्हाइट हाउस ने आज आशा जतायी कि कोरियाई देशों के बीच सम्मेलन भविष्य में शांति का मार्ग प्रशस्त करेगा। उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन के बीच आज बातचीत हो रही है।
वॉशिंगटन। व्हाइट हाउस ने आज आशा जतायी कि कोरियाई देशों के बीच सम्मेलन भविष्य में शांति का मार्ग प्रशस्त करेगा। उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन के बीच आज बातचीत हो रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय ने अपने एक बयान में कहा, ‘हमें आशा है कि इस बातचीत से कोरियाई प्रायद्वीप में शांति और समृद्धि युक्त भविष्य की ओर आगे बढ़ने का रास्ता खुलेगा।’
बयान के अनुसार, ‘अमेरिका अपने करीबी सहयोगी रिपब्लिक ऑफ कोरिया के साथ करीबी सहयोग की सराहना करता है और आगामी सप्ताह में राष्ट्रपति डोनाल्ड जे . ट्रंप और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के बीच तय मुलाकात की तैयारियों पर गहन बातचीत को लेकर उत्सुक है।’ उत्तर कोरिया के शासक किम और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन ने चेहरे पर मुस्कान और हाथ मिलाते हुए दोनों प्रायद्वीप देशों को बांटने वाली सैन्य सीमा रेखा पर मुलाकात की।
मून ने किम से कहा, ‘मैं आप से मिलकर खुश हूं।’ कोरिया युद्ध के करीब 65 वर्ष बाद दक्षिण कोरिया की भूमि पर कदम रखने वाले किम पहले उत्तर कोरियाई शासक हैं। शिखर सम्मेलन के लिए पनमुंजम के युद्धविराम संधि के अधीन आने वाले गांव के दक्षिणी किनारे पर स्थित ‘ पीस हाउस बिल्डिंग ’ में दाखिल होने से पहले किम के आमंत्रण पर दोनों नेता एक साथ उत्तर कोरिया में दाखिल हुए।
अन्य न्यूज़