अमेरिका ने यमन के हूती विद्रोहियों से जुड़े धन विनिमय नेटवर्क पर और पाबंदियां लगाईं

Houthi
प्रतिरूप फोटो
Twitter

प्रतिबंधों के मद्देनजर अमेरिकी संपत्ति और बैंक खातों का उपयोग करने पर रोक लग जाएगी और चिह्नित कंपनियां तथा निजी व्यक्ति अमेरिकी लोगों के साथ कारोबार नहीं कर सकते।

अमेरिका ने बृहस्पतिवार को यमन और तुर्किये में धन विनिमय सेवाओं में लगे एक समूह पर प्रतिबंध लगा दिया, जिस पर दक्षिणी लाल सागर में वाणिज्यिक जहाजों पर हमला करने वाले ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों को धन मुहैया कराने में मदद का आरोप है।

प्रतिबंधों के दायरे में सना में एक वित्तीय मध्यस्थ के प्रमुख के साथ ही यमन और तुर्किये के तीन एक्सचेंज (धन विनिमय) हाउस भी शामिल हैं। अमेरिकी वित्त विभाग का आरोप है कि लोगों और कंपनियों ने स्वीकृत ईरानी वित्तीय सुविधा प्रदाता सईद अल-जमाल के निर्देश पर हूतियों को लाखों डॉलर हस्तांतरित करने में मदद की।

प्रतिबंधों के मद्देनजर अमेरिकी संपत्ति और बैंक खातों का उपयोग करने पर रोक लग जाएगी और चिह्नित कंपनियां तथा निजी व्यक्ति अमेरिकी लोगों के साथ कारोबार नहीं कर सकते।

बृहस्पतिवार की यह कार्रवाई हूतियों को दंडित करने के लिए आर्थिक जुर्माना लगाने की प्रक्रिया का ताजा चरण है। इस महीने की शुरुआत में भी अमेरिका ने उन 13 लोगों और कंपनियों के खिलाफ पाबंदियों की घोषणा की थी जिन पर ईरानी वस्तुओं की बिक्री और आपूर्ति से प्राप्त लाखों डॉलर यमन में हूतियों को देने का आरोप है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़