अमेरिकी खुफिया एजेंसी का अलर्ट, रूसी जासूस फोन हैक कर सकते हैं

US intelligence agency alert Russian Spy Phone Can Hack
[email protected] । Jun 14 2018 4:47PM

मेरिकी खुफिया एजेंसी के एक शीर्ष अधिकारी ने विश्व कप के लिये रूस की यात्रा करने वाले फुटबाल प्रशंसकों को आगाह किया कि मास्को के साइबर जासूस उनके फोन और कम्प्यूटर हैक कर सकते हैं।

वाशिंगटन। अमेरिकी खुफिया एजेंसी के एक शीर्ष अधिकारी ने विश्व कप के लिये रूस की यात्रा करने वाले फुटबाल प्रशंसकों को आगाह किया कि मास्को के साइबर जासूस उनके फोन और कम्प्यूटर हैक कर सकते हैं।

नेशनल काउंटर इंटेलिजेंस एंड सेक्यूरिटी सेंटर के निदेशक विलियम इवानिया ने कहा कि रूस में ऐसे लोगों को भी निशाना बनाया जा सकता है जो यह सोचते हों कि वे हैकिंग करने के लिये इतनी अहमियत नहीं रखते। 

इवानिया ने बयान में कहा, ‘‘विश्व कप के लिये रूस की यात्रा कर रहे किसी भी व्यक्ति को साइबर जोखिम के बारे में स्पष्ट जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप मोबाइल फोन, लैपटाप, पीडीए या अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण अपने साथ लेने की योजना बना रहे हो तो कोई गलती मत करना, आपके इन उपकरणों का कोई भी डाटा रूसी सरकार या साइबर अपराधियों द्वारा हैक किया जा सकता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़