अमेरिकी कांग्रेस में पाकिस्तान से कार्रवाई की मांग वाला प्रस्ताव पेश

us-lawmaker-proposes-to-demand-action-from-pakistan
[email protected] । Mar 29 2019 11:23AM

इसमें पुलवामा आतंकी हमले की निंदा भी की गई है। इस साल 14 फरवरी को हुई इस दुर्दांत आतंकी घटना में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। पेंसिल्वेनिया से रिपब्लिक पार्टी के सदस्य पैरी ने कहा कि बहुत हो चुका है।

वाशिगटन। अमेरिकी कांग्रेस में बृहस्पतिवार को एक सांसद ने प्रस्ताव पेश करके मांग की है कि पाकिस्तान आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाह को मिटाने के लिए कार्रवाई करे। कांग्रेस सदस्य स्कॉट पैरी ने यह प्रस्ताव प्रतिनिधि सभा में पेश किया। इसमें पुलवामा आतंकी हमले की निंदा भी की गई है।

इसे भी पढ़ें: भारत के बताए 22 स्थानों पर कोई आतंकवादी शिविर नहीं- पाकिस्तान

इस साल 14 फरवरी को हुई इस दुर्दांत आतंकी घटना में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। पेंसिल्वेनिया से रिपब्लिक पार्टी के सदस्य पैरी ने कहा कि बहुत हो चुका है।

इसे भी पढ़ें: सेना के शौर्य पर आखिर क्यों सवाल उठाते हैं हमारे राजनेता?

अब समय है कि पाकिस्तान सरकार को जिम्मेदार बनाया जाए। पाकिस्तान का आतंकवाद और आतंकियों के हमदर्दों को पनाह देने का लंबा इतिहास रहा है। इसमें जैश-ए-मोहम्मद की पहचान करने, पाकिस्तान से चल रहे आतंकवाद को खत्म करने की अमेरिकी प्रतिबद्धता को दोहराने और क्षेत्र से आतंकवाद को रोकने के लिए भारत की सतत प्रतिबद्धता को मान्यता देने की बात कही गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़