अमेरिका ने पाकिस्तानी राजनयिकों पर लगी यात्रा पाबंदियां हटाईं

us-lifts-travel-restrictions-on-pakistani-diplomats
[email protected] । Aug 8 2019 5:22PM

अमेरिका ने अपने यहां पाकिस्तानी राजनयिकों और कर्मचारियों की आवाजाही पर पिछले साल लगाये गये प्रतिबंधों को हटा लिया है। अमेरिकी पाबंदियों के तहत पाकिस्तानी राजनयिकों के उनके पदस्थापना वाले शहरों से 25 मील से अधिक दूर जाने पर रोक लगा दी गई थी।

इस्लामाबाद। अमेरिका ने अपने यहां पाकिस्तानी राजनयिकों और कर्मचारियों की आवाजाही पर पिछले साल लगाये गये प्रतिबंधों को हटा लिया है। अमेरिकी पाबंदियों के तहत पाकिस्तानी राजनयिकों के उनके पदस्थापना वाले शहरों से 25 मील से अधिक दूर जाने पर रोक लगा दी गई थी। अगर उन्हें किसी अन्य शहर में जाना होता था तो विदेश विभाग से पांच दिन पहले अनुमति मांगनी होती थी। पाकिस्तान ने भी अमेरिकी राजनयिकों पर इसी तरह यात्रा पाबंदियों की घोषणा की थी।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के 6 सांसदों ने सिख अमेरिकियों के योगदान को मान्यता देने वाला प्रस्ताव पेश किया

डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार इस्लामाबाद ने भी अमेरिका के कदम के बाद पाकिस्तान में अमेरिकी राजनयिकों की सुविधाएं बहाल कर दी हैं। अभी तक पाकिस्तान के विदेश विभाग ने इस घटनाक्रम पर टिप्पणी नहीं की है। प्रधानमंत्री इमरान खान के पिछले महीने हुए अमेरिका दौरे के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़