अमेरिकी सुरक्षा बलों के एक केंद्र पर दागे गए रॉकेट, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

US military denies American troops in eastern Syria were attacked

सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी सना की खबर के अनुसार अल उमर केंद्र पर दो रॉकेट से हमला हुआ। लेकिन रविवार को बाद में सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज ने अमेरिकी सैनिकों के सैन्य अड्डे पर किसी भी तरह के हमले की खबर को खारिज किया।

बेरूत। पूर्वी सीरिया में अमेरिकी सुरक्षा बलों के एक केंद्र पर रविवार देर रात को आस पास के इलाकों से रॉकेट दागे गए। युद्ध की निगरानी करने वाली संस्था, सरकारी मीडिया और अमेरिका समर्थित लड़ाकों के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। हालांकि अमेरिकी सेना ने किसी भी हमले की बात से इनकार किया है। गठबंधन के प्रवक्ता कर्नल वायने मारोटो ने ट्वीट किया, ‘‘इन खबरों में कोई सचाई नहीं है कि सीरिया में अमेरिकी बलों पर आज रॉकेट दागे गए।’’ अमेरिका समर्थित और कुर्द नेतृत्व वाले सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज के प्रवक्ता सियामेंड अली ने रविवार सुबह बताया कि सीरिया के पूर्वी प्रांत दीर अल-जूर के अल-उमर क्षेत्र में दो रॉकेट दागे गए। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान पर फिर बढ़ने लगे तालिबान के हमले, महिलाओं और पुरुषों पर भी लागू हुई पाबंदियां

उन्होंने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये रॉकेट कहां से दागे गए। ब्रिटेन में मानवाधिकारों की निगरानी संस्था सीरियन ऑब्जर्वेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि ईरान समर्थित लड़ाकों के कब्जे वाले मायादीन से रॉकेट छोड़े गए। रॉकेट दीर अल-जूर में भी दागे गए। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी सना की खबर के अनुसार अल उमर केंद्र पर दो रॉकेट से हमला हुआ। लेकिन रविवार को बाद में सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज ने अमेरिकी सैनिकों के सैन्य अड्डे पर किसी भी तरह के हमले की खबर को खारिज किया और कहा कि सैन्य अड्डे कोनोको में विस्फोट की आवाज हथियार एवं गोलाबारूद के प्रशिक्षण के कारण सुनी गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़