यमन में अमेरिकी हमले में अल कायदा कमांडर, दो अन्य मारे गए
[email protected] । Jun 23 2017 11:48AM
अमेरिकी सेना ने कहा है कि यमन में अमेरिका की ओर से किए गए हवाई हमले में अल कायदा से जुड़े संगठन का एक शीर्ष कमांडर और उसके दो साथी मारे गए।
वाशिंगटन। अमेरिकी सेना ने कहा है कि यमन में अमेरिका की ओर से किए गए हवाई हमले में अल कायदा से जुड़े संगठन का एक शीर्ष कमांडर और उसके दो साथी मारे गए। अमेरिकी सेना की केंद्रीय कमान ने कहा कि यह हवाई हमला शाबवा प्रांत में किया गया। इसमें अरब प्रायद्वीप में अल कायदा से संबंधित संगठन 'एक्यूएपी' का कमांडर अबू खताब अल अवलाकी मारा गया। हमले में उसके दो साथी भी मारे गए।
अमेरिका का कहना है कि अवलाकी दक्षिणी यमन में अस्थिरता को हवा दे रहा था और उसने आम नागरिकों पर हमले की योजना बनाई थी। एक्यूएपी को निशाना बनाकर इस साल अमेरिका ने कम से कम 80 हवाई हमले किए हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़