अमेरिकी सांसद ने मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सहकर्मियों से किया अनुरोध

us-mp-requests-colleagues-to-join-modi-s-program
[email protected] । Sep 12 2019 11:45AM

अमेरिका के एक शीर्ष सांसद ने कांग्रेस के अपने सहयोगियों से इस महीने ह्यूस्टन में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है। डेली बीस्ट समाचार वेबसाइट ने कांग्रेस सदस्य ब्रैड शर्मन के हवाले से बुधवार को कहा कि भारत और भारतीय-अमेरिकियों पर कांग्रेस के कॉकस के सह-अध्यक्ष के तौर पर मैं उम्मीद करता हूं कि आप ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने में शामिलहोंगे।

वाशिंगटन। अमेरिका के एक शीर्ष सांसद ने कांग्रेस के अपने सहयोगियों से इस महीने ह्यूस्टन में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है। डेली बीस्ट समाचार वेबसाइट ने कांग्रेस सदस्य ब्रैड शर्मन के हवाले से बुधवार को कहा कि भारत और भारतीय-अमेरिकियों पर कांग्रेस के कॉकस के सह-अध्यक्ष के तौर पर मैं उम्मीद करता हूं कि आप ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने में शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें: भारतीय अमेरिकी सांसद ने कश्मीर में संचार माध्यमों को तत्काल बहाल करने की मांग की

23 अगस्त को लिखे पत्र में शर्मन ने कहा कि ह्यूस्टन में एनआरजी स्टेडियम में इस कार्यक्रम में 50,000 लोग शामिल होंगे और इस कार्यक्रम का 30 करोड़ से अधिक लोगों तक प्रसारण किया जाएगा। शर्मन ने अपने पत्र में कहा कि कार्यक्रम में मानवाधिकारों के बड़े नेताओं महात्मा गांधी और डॉ. मार्टिन लूथर किंग जूनियर को भी सराहा जाएगा। ‘‘हाउडी मोदी’’ नाम के इस कार्यक्रम को लेकर भारतीय-अमेरिकी समुदाय में खासा जोश देखा जा रहा है। आयोजकों ने 50,000 के पार जाने के बाद पंजीकरण बंद कर दिया है। ह्यूस्टन से मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क जाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़