अमेरिका की ईरान विरोधी अरब गठबंधन बनाने की योजना

us-pushes-forward-with-plan-for-anti-iran-arab-alliance
[email protected] । Sep 29 2018 5:09PM

ट्रंप प्रशासन ने शुक्रवार को पश्चिम एशिया में ‘अरब नाटो’ बनाने की योजना बताई जो अमेरिका के सहयोगियों को पश्चिम एशिया में ईरान के विरोध में एकजुट करेगा लेकिन कतर का कहना है

न्यूयॉर्क। ट्रंप प्रशासन ने शुक्रवार को पश्चिम एशिया में ‘अरब नाटो’ बनाने की योजना बताई जो अमेरिका के सहयोगियों को पश्चिम एशिया में ईरान के विरोध में एकजुट करेगा लेकिन कतर का कहना है कि खाड़ी देशों के बीच के संकट को पहले सुलझाया जाना चाहिए। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने न्यूयॉर्क में बहरीन, मिस्र, जॉर्डन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्रियों से इस योजना में आगे बढ़ने के लिए मुलाकात की।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि पोम्पिओ ने इस्लामिक सूमह को हराने सहित सीरिया और यमन में संघर्ष समाप्त करने और इस क्षेत्र में ईरान की घातक गतिविधि को रोकने पर जोर दिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़