लॉटरी में चुने नहीं गए एच-1बी वीजा आवेदन लौटाए: अमेरिका
एच-1बी कार्य वीजा को मंजूरी देने वाली अमेरिकी संघीय एजेंसी ने उन सभी एच-1बी वीजा आवेदनों को लौटा दिया है जो अप्रैल में कंप्यूटर आधारित लॉटरी प्रणाली में चुने नहीं गए हैं।
वाशिंगटन। एच-1बी कार्य वीजा को मंजूरी देने वाली अमेरिकी संघीय एजेंसी ने उन सभी एच-1बी वीजा आवेदनों को लौटा दिया है जो अप्रैल में कंप्यूटर आधारित लॉटरी प्रणाली में चुने नहीं गए हैं। अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवाओं (यूएससीआईएस) ने कहा कि उसने एक अक्तूबर से शुरू होने वाले वित्त वर्ष 2019 के उन सभी एच-1बी वीजा आवेदनों को लौटा दिया है जिनका चयन नहीं हो सका है। ये वीजा आवेदन अप्रैल में जमा कराए गए थे।
यूएससीआईएस ने अप्रैल से एच-1बी वीजा आवेदन स्वीकार करने शुरू किए थे। एच-1बी वीजा के लिए अमेरिकी कांग्रेस ने 65,000 और एडवांस डिग्री श्रेणी में 20,000 वीजा की सीमा तय की है। यूएससीआईएस द्वारा आवेदन लेने के बाद पांच दिन में यह सीमा पूरी हो गई थी। यूएससीआईएस को छह अप्रैल तक सामान्य श्रेणी में 94,213 एच-1बी आवेदन मिले थे। एडवांस डिग्री श्रेणी में 95,885 आवेदन मिले थे।
अन्य न्यूज़