ईरान पर बातचीत के लिए सोमवार को ब्रसेल्स जाएंगे अमेरिका के विदेश मंत्री पोम्पिओ

us-secretary-of-state-pompeo-will-visit-brussels-on-monday-for-talks-on-iran

विदेश मंत्री के वाशिंगटन से रवाना होने से पहले अधिकारियों ने बताया कि पोम्पिओ मंगलवार को रूस के काला सागर स्थित रिसॉर्ट शहर सोचि पहुंचेंगे।

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ईरान सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत करने के लिए सोमवार को ब्रसेल्स जा रहे हैं। विदेश विभाग के अधिकारियों ने रविवार को इस आशय की जानकारी दी। पोम्पिओ को पहले सोमवार को मॉस्को पहुंचना था, लेकिन अब वह पहले ब्रसेल्स जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: ईरान की उकसावे की कार्रवाई का ‘‘त्वरित एवं निर्णायक’’ जवाब देगा अमेरिका

विदेश मंत्री के वाशिंगटन से रवाना होने से पहले अधिकारियों ने बताया कि पोम्पिओ मंगलवार को रूस के काला सागर स्थित रिसॉर्ट शहर सोचि पहुंचेंगे। यहां वह राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन और विदेश मंत्री सरगेई लवरोव से मिलेंगे। ब्रसेल्स में सोमवार को यूरोपीय संघ के विदेश मामलों के परिषद की बैठक होनी है। हालांकि विदेश मंत्रालय ने पोम्पिओ के एजेंडे के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़