काबुल में हमले में अमेरिकी सैनिक की मौत: नाटो

us-soldier-killed-in-kabul-attack-nato
[email protected] । Nov 3 2018 6:13PM

काबुल में वस्तुत: ‘‘वस्तुत: दोस्त का भेष धरे दुश्मन’ के हमले में अमेरिका का एक सैनिक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। नाटो ने कहा है कि अफगानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय बलों पर इस तरह का यह ताजा हमला है।

काबुल। काबुल में वस्तुत: ‘‘वस्तुत: दोस्त का भेष धरे दुश्मन’ के हमले में अमेरिका का एक सैनिक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। नाटो ने कहा है कि अफगानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय बलों पर इस तरह का यह ताजा हमला है। नाटो के ‘रिजाल्यूट सपोर्ट मिशन’ ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रारंभिक रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि हमलावर ‘अफगान राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा बल’ (एएनडीएसएफ) का एक सदस्य था।’’ इसमें बताया गया है कि अन्य अफगान सैनिकों ने हमलावर को मार गिराया।

घायल सैनिक को अफगान राजधानी के उत्तर में स्थित बगराम हवाई अड्डा ले जाया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है। उसकी हालत स्थिर है। बयान में बताया गया है कि घटना की जांच की जा रही है। मारे गये सैनिक की पहचान तत्काल उजागर नहीं की गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़