इजराइली बस्ती योजना को अमेरिका ने बताया ‘भड़काऊ’

[email protected] । Jul 28 2016 3:15PM

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम आज मिली इन खबरों से बहुत चिंतित हैं कि इजराइल सरकार ने पूर्वी यरूश्लम बस्तियों में 323 यूनिटों के लिए निविदाएं प्रकाशित की हैं।’’

वाशिंगटन। अमेरिका ने पूर्वी यरूश्लम में बस्तियों में सैकड़ों नए मकान बनाने की इजराइल की योजनाओं को ‘‘भड़काउ’’ करार दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘हम आज मिली इन खबरों से बहुत चिंतित हैं कि इजराइल सरकार ने पूर्वी यरूश्लम बस्तियों में 323 यूनिटों के लिए निविदाएं प्रकाशित की हैं।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘इससे पहले सोमवार को गिलो की बस्ती में 770 इकाइयों की योजना की घोषणा की गई थी।’’

किर्बी ने कहा, ‘‘इजराइली अधिकारियों के ये कदम बस्तियां बनाने संबंधी उन गतिविधियों में लगातार वृद्धि दिखाने वाले ताजा उदाहरण है जो द्विराष्ट्रीय समाधान की संभावनाओं को रणनीतिक तरीके से कमजोर कर रही हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम इस बात को लेकर चिंतित हैं कि इजराइल भड़काऊ कदमों की इस प्रणाली को जारी रखे हुए है जो फिलस्तीनियों के साथ वार्ता के जरिए एवं शांतिपूर्ण तरीके से समाधान की इजराइल की प्रतिबद्धता पर गंभीर प्रश्न खड़े करते हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़