अमेरिका ने दक्षिण सीरिया के संघर्ष को कम करने के लिए रूस से आग्रह किया

US urges Russia to shore up south Syria truce
[email protected] । Jun 23 2018 10:55AM

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने रूस से अपील की है कि वह अपने सहयोगी सीरिया पर दक्षिणी- पश्चिमी सीरिया में युद्धविराम बरकरार रखने के लिए दबाव डालें।

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने रूस से अपील की है कि वह अपने सहयोगी सीरिया पर दक्षिणी- पश्चिमी सीरिया में युद्धविराम बरकरार रखने के लिए दबाव डालें। पिछले साल जॉर्डन, रूस और संयुक्त राष्ट्र इस बात पर सहमत हुए थे कि डेरा, क्यूनेत्रा और स्विडा जैसे क्षेत्रों को मिलाकर डि- एस्केलेशन जोन बनाया जाए। यह ऐसा क्षेत्र होता है जहां संघर्ष पर रोक होती है।

यह क्षेत्र जॉर्डन और इजराइल के गोलन हाइट सीमा के निकट है। हेली ने कल एक बयान में कहा, “ दक्षिणी- पश्चिमी सीरिया में सीरिया सरकार द्वारा किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन रोकने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, “ हम आशा करते हैं कि रूस ने जिस संघर्षविराम को स्थापित करने में मदद की थी वह उसका आदर करेगा और अपने प्रभावों का इस्तेमाल करते हुए सीरियाई सरकार को भी ऐसा करने से रोकेगा।

निक्की ने कहा, “ अगर आगे संघर्ष विराम का उल्लंघन होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी रूस की होगी। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद बुधवार को सीरिया मामले पर चर्चा करेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़