अफगान समस्या पर क्षेत्रीय नजरिया अपनाएगा अमेरिका
वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हाल में चल रही अफ-पाक की नीति की समीक्षा में हमने पाया है कि हाल के वर्षों में हम अफगानिस्तान में विफलता से बचने के लिए काम कर चुके हैं।''''
वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने आज कहा है कि अमेरिका अफगानिस्तान में चल रहे संघर्ष के प्रति ‘एक क्षेत्रीय रूख अपनाने के लिए संकल्पबद्ध है’ क्योंकि अफ-पाक नीति की मौजूदा समीक्षा में ट्रंप प्रशासन इस समस्या के प्रति पिछले प्रशासन के रूख को लेकर आलोचनात्मक है। ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने व्हाइट हाउस के संवाददाताओं से कहा, ‘‘हाल में चल रही अफ-पाक की नीति की समीक्षा में हमने पाया है कि हाल के वर्षों में हम अफगानिस्तान में विफलता से बचने के लिए काफी काम कर चुके हैं और सफल होने के लिए अपने प्रयासों के स्तर को बढ़ाने के लिए पर्याप्त काम नहीं किया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि एक अन्य अहम चीज यह है कि इस समस्या के प्रति हमारे क्षेत्रीय रूख में बदलाव लाया जाना चाहिए।’’ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘हम यह कर पाए हैं कि जिस समस्या के साथ हम 15 साल से अधिक समय से उलझे हुए हैं, हम उसे देख पाए और यह समझ पाए कि अफगानिस्तान में यह संघर्ष शुरू कैसे हुआ और कैसे यह पाकिस्तान में भी शुरू हो गया।’’ अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल एचआर मैकमास्टर की हालिया भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान यात्रा से जुड़ी कोई भी विज्ञप्ति देने से इनकार करते हुए अधिकारी ने कहा, ‘‘हम इस समस्या को एक क्षेत्रीय नजरिए के साथ देखने के लिए और हमारे सारे प्रयासों को एकजुट करना सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
अन्य न्यूज़