दक्षिण चीनी सागर में गश्त जारी रखेगा अमेरिका
[email protected] । Feb 18 2018 10:31AM
अमेरिकी नौसेना के एक अधिकारी का कहना है कि अमेरिकी बल दक्षिण चीन सागर में चीन निर्मित एक कृत्रिम द्वीप में उसकी सेना की तैनाती से भयभीत नहीं होगा और विवादित क्षेत्र में जहां तक ‘‘अंतरराष्ट्रीय कानून इजाजत देता हो वहां तक गश्त जारी रखेगा।’’
यूएसएस कार्ल विंसन पोत। अमेरिकी नौसेना के एक अधिकारी का कहना है कि अमेरिकी बल दक्षिण चीन सागर में चीन निर्मित एक कृत्रिम द्वीप में उसकी सेना की तैनाती से भयभीत नहीं होगा और विवादित क्षेत्र में जहां तक ‘‘अंतरराष्ट्रीय कानून इजाजत देता हो वहां तक गश्त जारी रखेगा।’’ यूएसएस कार्ल विंसन में सवार लेफ्टिनेंट कमांडर टिम हॉकिन्स ने एसोसिएट प्रेस से कहा कि नौसेना ने सागर और हवा में 70 वर्ष तक नियमित गश्त की है। जिसका मकसद सुरक्षा को बढ़ावा देना और निर्बाध व्यापार की गांरटी देना है जो कि एशियाई तथा अमेरिकी अर्थ व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है।
हॉकिन्स ने 95,000 टन वजन वाले युद्धपोत के फ्लाइट डेक पर कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय कानून हमें यहां आने जाने की, उड़ान भरने, यहां तैरने की अनुमति देता है और यही हम कर रहे हैं और ऐसा करना जारी रखेंगे।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़