वेटिकन के प्रवक्ता और उपप्रवक्ता ने इस्तीफा दिया, कारण स्पष्ट नहीं

vatican-spokesman-and-deputy-speaker-resigns-reason-not-clear
[email protected] । Dec 31 2018 7:32PM

वेटिकन ने एक बयान में कहा कि पोप फ्रांसिस ने “वेटिकन के प्रेस कार्यालय के निदेशक ग्रेग बुर्के और उपनिदेशक पालोमा गार्सिया ओवेजेरो का त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है और एलेसेंड्रो गिसोटी को कार्यवाहक निदेशक नामित किया है।”

वेटिकन सिटी। वेटिकन ने सोमवार को अपने प्रवक्ता और उपप्रवक्ता के त्यागपत्र दिए जाने की घोषणा की। दोनों के इस्तीफे के पीछे कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। वेटिकन ने एक बयान में कहा कि पोप फ्रांसिस ने “वेटिकन के प्रेस कार्यालय के निदेशक ग्रेग बुर्के और उपनिदेशक पालोमा गार्सिया ओवेजेरो का त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है और एलेसेंड्रो गिसोटी को कार्यवाहक निदेशक नामित किया है।”

अमेरिकी नागरिक बुर्के की नियुक्ति जुलाई 2016 में की गई थी। उन्होंने इससे पहले रोम में साप्ताहिक समाचारपत्र नेशनल कैथोलिक रिपोर्टर, टाइम पत्रिका और अमेरिकी टीवी चैनल फॉक्स न्यूज के लिए बतौर पत्रकार काम किया था। 

यह भी पढ़ें: मजबूती से बढ़ रहे हैं भारत-रूस संबंध: व्लादिमीर पुतिन

स्पेन की रहने वाली 43 वर्षीय गार्सिया ओवेजेरो प्रेस कार्यालय में नंबर दो का पद संभालने वाली पहली महिला थीं। इससे पहले वह स्पेन के रेडियो चैनल कैडेना कोप में वेटिकन की संवाददाता के तौर पर काम कर चुकी हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़