लंदन में मस्जिद के निकट राहगीरों के बीच घुसी वैन, एक की मौत
लंदन में एक मस्जिद के निकट वाहन राहगीरों के बीच घुस गया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। यह घटना रविवार देर रात मुस्लिम वेलफेयर हाउस के बाहर हुई।
लंदन। लंदन में एक मस्जिद के निकट एक वाहन राहगीरों के बीच घुस गया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। यह घटना रविवार देर रात मुस्लिम वेलफेयर हाउस के बाहर हुई। सेवन सिस्टर्स रोड पर स्थित इस परिसर में एक मस्जिद है। इस घटना वाला स्थान फिन्सबरी पार्क मस्जिद के निकट है। घटना के समय इलाके में बहुत सारे नमाजी मौजूद थे जो कुछ देर पहले नमाज पढ़कर बाहर निकले थे।
आतंकवाद रोधी पुलिस घटना की जांच कर रही है। मेट्रोपोलिटन पुलिस ने कहा कि एक व्यक्ति को घटनास्थल पर ही मृत घोषित किया गया है। आठ लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने कहा, 'वैन के ड्राइवर को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और फिर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। ड्राइवर को एहतियातन अस्पताल ले जाया गया है और वहां से निकलने के बाद उसे हिरासत में लिया जाएगा। उसकी मानसिक हालत की जांच की जाएगी।' स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा कि मौके पर सशस्त्र पुलिस मौजूद है तथा आतंकवाद विरोधी कमान मामले की जांच कर रही है। रमजान में मुसलमानों में भरोसा पैदा करने के लिए अतिरिक्त अधिकारियों की तैनाती की गई है।
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने इसे बड़ी घटना बताया है। उन्होंने कहा कि माना जा रहा है कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति वाहन का ड्राइवर है। समाचार पत्र गाडर्यिन के अनुसार ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने इसे भयावह घटना करार दिया। उन्होंने कहा, 'घायल हुए लोगों, उनके प्रियजन और मौके पर मौजूद आपात सेवा के लोगों के साथ मेरी प्रार्थनाएं हैं।' आतंकवाद रोधी विभाग के अधिकारी पुलिस के साथ मिलकर इस घटना की जांच कर रहे हैं। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि वैन की टक्कर में कुल 10 लोग घायल हुए हैं। इससे पहले पुलिस ने एक बयान में कहा, '18 जून को स्थानीय समयानुसार रात 12.20 बजे पुलिस को सूचित किया गया कि एक वाहन ने राहगीरों को टक्कर मार दी है।'
मुस्लिम काउंसिल ऑफ ब्रिटेन (एमसीबी) ने ट्विटर पर कहा, 'हमें सूचित किया गया है कि एक वाहन उस वक्त नमाजियों पर चढ़ गया जब वे फिन्सबरी पार्क मस्जिद से बाहर निकल थे। हमारी दुआएं पीड़ितों के साथ हैं।' एमसीबी के प्रमुख हारून खान ने ट्वीट किया कि वैन को जानबूझकर उन लोगों पर चढ़ाया गया जो तरावीह (रमजान में रात में पढ़ी जाने वाली विशेष नमाज) पढ़कर मस्जिद से निकले थे।
अन्य न्यूज़