वेनेजुएला में विपक्षी नेता का अमेरिका के प्रति झुकाव, ये किया बड़ा ऐलान

venezuela-guaido-announcement-of-new-board-for-american-branch-of-government-oil-company
[email protected] । Feb 14 2019 2:28PM

ट्विटर पर छह सदस्यीय नए बोर्ड के गठन का ऐलान करते हुए गुइदो ने कहा कि इसमें वेनेजुएला के ऐसे योग्य व्यक्तियों को रखा जाएगा जो भ्रष्टाचार एवं किसी दल से संबद्ध नहीं हैं।’’

कराकस। वेनेजुएला में विपक्षी नेता जुआन गुइदो ने बुधवार को सरकारी तेल कंपनी पीडीवीएसए की अमेरिका स्थित शाखा सिटगो ऑयल कंपनी के लिए नए बोर्ड के गठन का ऐलान किया। सिटगो राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के शासन के लिए राजस्व का एक प्रमुख स्रोत रही है। गुइदो को 50 से अधिक देशों ने कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में मान्यता दी है और वह विपक्ष के नियंत्रण वाली नेशनल असेंबली के प्रमुख भी हैं। गुइदो संकटग्रस्त वेनेजुएला पर नियंत्रण के लिये राष्ट्रपति मादुरो के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। मादुरो को हटाने के लिए अभियान की अगुवाई कर रहे अमेरिका ने सिटगो सहित प्रमुख वित्तीय संपत्तियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर वामपंथी नेता के खिलाफ सैन्य कार्रवाई से इंकार करने से मना कर दिया।

इसे भी पढ़ें- मतदान से पहले नाईजीरिया के चुनाव कार्यालय में आग लगी

ट्विटर पर छह सदस्यीय नए बोर्ड के गठन का ऐलान करते हुए गुइदो ने कहा कि इसमें वेनेजुएला के ऐसे योग्य व्यक्तियों को रखा जाएगा जो भ्रष्टाचार एवं किसी दल से संबद्ध नहीं हैं।’’ वेनेजुएला में चुनाव के बाद खुद को अंतरिम राष्ट्रपति घोषित करने वाले गुइदो ने लिखा "इस फैसले से हम न केवल अपनी परिसंपत्तियों की रक्षा कर रहे हैं बल्कि हम व्यापार के विनाश और नुकसान को भी टाल रहे हैं।" 

इसे भी पढ़ें- चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग अमेरिकी व्यापार अधिकारियों से करेंगे मुलाकात 

मादुरो ने वेनेजुएला में हुए चुनाव में जीत का ऐलान किया जिसके बाद गुइदो ने खुद को अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर दिया। विपक्ष का दावा है कि चुनावों में धांधली हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को वेनेजुएला को आगाह करते हुए कहा कि सभी विकल्प खुले हैं। उन्होंने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो से वेनेजुएला में अमेरिका की ओर से मदद के लिये भेजे जा रहे जहाजों पर लगी रोक हटाने की मांग की। ट्रंप ने एक बार फिर इस बात के संकेत दिये कि अमेरिका वेनेजुएला में सैन्य हस्तक्षेप कर सकता है। उन्होंने कहा कि वह तेल संपदा वाले लातिन अमेरिकी देश में संकट को लेकर चिंतित हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़