वेनेजुएला दंगों में किशोर सहित 4 लोगों की मौत: अधिकारी
[email protected] । Apr 13 2017 12:40PM
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो के खिलाफ नये सिरे से शुरू हुये विरोध प्रदर्शन के दौरान एक सप्ताह में एक किशोर सहित चार लोगों की मौत हो गयी।
कराकस। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो के खिलाफ नये सिरे से शुरू हुये विरोध प्रदर्शन के दौरान एक सप्ताह में एक किशोर सहित चार लोगों की मौत हो गयी। सरकारी अभियोजकों ने बुधवार को बताया कि हाल के संघर्षों में मारे गए दो पीड़ितों में से एक 13 वर्षीय लड़का है। विपक्ष के सांसद अलफोंसो माक्र्विना ने पीड़ित किशोर की पहचान ब्रयान प्रींसिपल के रूप में की और बताया कि मंगलवार की रात को पश्चिमी शहर बाक्र्विसिमेटो में अशांति के दौरान वह मारा गया।
माक्र्विना ने बताया कि ‘बुधवार रात लड़के के पेट में गोली लगी।’’ अभियोजन सेवा ने बताया कि एक अलग घटना में बाक्र्विसिमेटो में 36 वर्षीय एक व्यक्ति भी मारा गया। अधिकारियों के मुताबिक, पूर्व में हुयी हिंसा में 19 वर्षीय दो छात्र मारे गये थे।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़