उपराष्ट्रपति नायडू ने की लिथुआनिया के राष्ट्रपति मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा

vice-president-venkaiah-naidu-holds-talks-with-lithuanian-president-discusses-bilateral-ties
[email protected] । Aug 18 2019 11:22AM

आधिकारिक बयान के मुताबिक शनिवार को पहुंचे उपराष्ट्रपति ने लिथुआनिया के राष्ट्रपति को संविधान के अनुच्छेद-370 के तहत जम्मू-कश्मीर को मिला विशेष दर्जा खत्म करने के सरकार के फैसले को जानकारी दी।

विलनियस। उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू ने शनिवार को लिथुआनिया के राष्ट्रपति गीतानस नोसदा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अहम द्विपक्षीय संबंधों और वैश्विक एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। आधिकारिक बयान के मुताबिक शनिवार को यहां पहुंचे उपराष्ट्रपति ने लिथुआनिया के राष्ट्रपति को संविधान के अनुच्छेद-370 के तहत जम्मू-कश्मीर को मिला विशेष दर्जा खत्म करने के सरकार के फैसले को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह फैसला नवगठित केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का विकास सुनिश्चित करने के लिए है।

इसे भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 पर बोले उपराष्ट्रपति, इसे समाप्त करना वक्त की मांग है

उपराष्ट्रपति नायडू लिथुआनिया, लातविया और एस्टोनिया के पांच दिवसीय दौरे पर हैं। नायडू ने नोसदा बातचीत में कहा कि जम्मू-कश्मीर राज्य के पुनर्गठन का मकसद क्षेत्रीय असंतुलन को दूर करना और प्रशासनिक कार्यक्षमता में सुधार करना है। आतंकवाद दुनिया के लिए एक अहम चुनौती है और उपराष्ट्रपति ने सभी देशों से मिलकर इसका मुकाबला करने का आह्वान किया। दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों और वैश्विक और क्षेत्रीय स्तर पर साझा हितों पर भी चर्चा की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़