वियतनाम में रफ्तार का कहर, ट्रक से कार की भिडंत में 14 लोगों की मौत

Vietnam wedding party car accident
[email protected] । Jul 30 2018 2:03PM

मध्य वियतनाम में आज एक वैन ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक को टक्कर मार दिया जिसमें शादी के लिए जा रहे दूल्हे सहित एक ही परिवार के 14 सदस्यों की मौत हो गयी।

हनोई। मध्य वियतनाम में आज एक वैन ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक को टक्कर मार दिया जिसमें शादी के लिए जा रहे दूल्हे सहित एक ही परिवार के 14 सदस्यों की मौत हो गयी। वियतनाम में सड़क हादसों में लोगों की मौत होती रहती हैं।

यहां यातायात कानूनों का कम से कम पालन किया जाता है और माना जाता है कि सड़क का बुनियादी ढांचा कमजोर है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज कार हादसे में दूल्हा सहित मारे गये सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे।

वे एक पड़ोसी प्रांत में दुल्हन के घर की ओर जा रहे थे। 16 सीटों वाली वैन सड़क किनारे खड़ी एक कंटेनर ट्रक से टकरा गयी। हादसे में 13 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़