धर्म के नाम पर हिंसाः अमेरिका ने भारत के समक्ष चिंता जताई

[email protected] । Aug 11 2016 11:06AM

अमेरिका ने आज कहा कि भारत सरकार जब कभी धर्म के नाम पर हिंसा और अतिउत्साही गौरक्षकों संबंधी मामलों पर कार्रवाई करने में ‘‘धीमी’’ रही है, उसने अपनी चिंताएं स्पष्ट रूप से जाहिर की हैं।

वाशिंगटन। अमेरिका ने आज कहा कि भारत सरकार जब कभी धर्म के नाम पर हिंसा और अतिउत्साही गौरक्षकों संबंधी मामलों पर कार्रवाई करने में ‘‘धीमी’’ रही है, उसने अपनी चिंताएं स्पष्ट रूप से जाहिर की हैं। अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के लिए अमेरिका के एंबेसेडर एट लार्ज रब्बी डेविड नाथन सुपरस्टीन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जब कभी भारत सरकार हिंसा की घटनाओं के खिलाफ कार्रवाई करने में धीमी रही हैं, हम उसे लेकर हमारी चिंताएं भारत के समक्ष व्यक्त करने में स्पष्ट रहे हैं। गाय को लेकर हुए कुछ विवाद इसी का एक उदाहरण है।’’

सुपरस्टीन ने अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता की वर्ष 2015 की वार्षिक रिपोर्ट जारी करने के बाद भारत में धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘ऐसा कई बार हुआ है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी की धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा एवं सभी की सुरक्षा करने की आवश्यकता के बारे में बोले हैं और बहुत मजबूती से बोले हैं।’'

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़