हवाई में ज्वालामुखी का कहर, ‘लावा बम’ की चपेट में आये 23 लोग

Volcano in Hawaii
[email protected] । Jul 17 2018 1:53PM

हवाई में दो महीने पहले सक्रिय हुये किलाउआ ज्वालामुखी से गिरे आग के गोले से एक नौका में सवार 23 लोग घायल हो गये जो लावा देखने आए थे।

लॉस एंजिलिस। हवाई में दो महीने पहले सक्रिय हुये किलाउआ ज्वालामुखी से गिरे आग के गोले से एक नौका में सवार 23 लोग घायल हो गये जो लावा देखने आए थे।दमकल विभाग ने बताया कि इनमें से 13 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और नौका के बिग आइलैंड पर लौटने पर बाकी लोगों का हार्बर में इलाज किया गया।

बिन आइलैंड को हवाई के नाम से भी जाना जाता है। प्रशांत महासागर में गिर रहे लावा से शानदार दृश्य बनता है और इससे हवाई में धुंध का नजारा बन जाता है। हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। हवाई काउंटी दमकल विभाग ने बताया कि नौका में कुल कितने लोग सवार थे, इस बारे में फिलहाल जानकारी नही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़