इजराइल में नेतन्याहू के भविष्य पर फैसले के लिए मतदान शुरू

voting-begins-to-decide-netanyahu-future-in-israel
[email protected] । Apr 9 2019 2:20PM

जनमत सर्वेक्षणों में नेतन्याहू फिर से सरकार बनाते दिख रहे हैं। मतदान अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह चार बजे शुरू हुआ और ज्यादातर इलाकों में शाम सात बजे खत्म होगा। अंतिम नतीजे बुधवार सुबह के बाद ही आने की उम्मीद है।

यरुशलम। इजराइल में मंगलवार को मतदान शुरू हो गया है जिसमें यह फैसला होगा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को भ्रष्टाचार के आरोपों के बावजूद फिर से मौका मिलेगा या राजनीति में नया चेहरा पूर्व सेना प्रमुख उनका स्थान लेंगे। ऐसी उम्मीद है कि मुकाबला करीबी रहेगा। पूर्व सेना प्रमुख बेनी गैंट्ज ने नेतन्याहू को कड़ी चुनौती दी है।

इसे भी पढ़ें: इजराइल के प्रधानमंत्री पद के लिए ‘‘दो अच्छे लोगों’’ के बीच होगा कड़ा मुकाबला: ट्रम्प

जनमत सर्वेक्षणों में नेतन्याहू फिर से सरकार बनाते दिख रहे हैं। मतदान अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह चार बजे शुरू हुआ और ज्यादातर इलाकों में शाम सात बजे खत्म होगा। अंतिम नतीजे बुधवार सुबह के बाद ही आने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें: गाजा पट्टी से इजराइल पर दागे गए 5 रॉकेट, इजराइली टैंकों ने दिया जवाब

यह चुनाव कई तरीके से 69 वर्षीय नेता पर एक जनमत संग्रह होगा जिनकी छवि देश की सुरक्षा और आर्थिक वृद्धि के गारंटर के रूप में बन गई है लेकिन उनके लोकवाद और कथित भ्रष्टाचार ने कई लोगों को बदलाव के लिए तैयार किया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़