सभी पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध चाहते हैंः नवाज शरीफ
शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान पड़ोसियों सहित सभी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहता है। शरीफ ने कहा कि पाक का सैन्य बल पूरी तरह सक्षम है और किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार है।
इस्लामाबाद। भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को एक सैन्य अदालत द्वारा मृत्युदंड सुनाए जाने से भारत-पाक संबंधों में तनाव बढ़ने के बीच प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि पाकिस्तान अपने पड़ोसियों सहित सभी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहता है। शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान का सैन्य बल पूरी तरह सक्षम है और किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार है।
रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक शरीफ ने कहा, ‘‘राष्ट्र को देश की सैन्य ताकत में पूर्ण भरोसा है।’’ उन्होंने आधुनिक समय की चिंताओं के समाधान के लिए सुरक्षा बलों को तैयार करने में सरकार के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। शरीफ ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा की अवधारणा बदल गयी है और युद्ध महज सैन्य बलों के दायरे तक नहीं रह गया है। उनकी यह टिप्पणी ऐसे वक्त आयी है जब जाधव को कथित जासूसी के लिए मौत की सजा सुनायी गयी है। घटनाक्रम पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारत ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को समन किया और इस्लामाबाद को चेताया कि यह सुनियोजित हत्या का मामला है।
अन्य न्यूज़