भारत के साथ ‘परिणाम-उन्मुख’ बातचीत चाहते हैं लेकिन माहौल अनुकूल नहीं : पाकिस्तान

Pakistan
Google Creative Commons.

प्रवक्ता ने कहा कि भारत समेत पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध रखना और ‘‘परिणाम-उन्मुख तथा सार्थक बातचीत’’ के जरिए सभी मुद्दों को हल करना पाकिस्तान का आधिकारिक रुख है, जिससे खासतौर से जम्मू कश्मीर विवाद जैसे मुद्दों पर प्रगति हो सकती है।

इस्लामाबाद| पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत के साथ ‘‘परिणाम-उन्मुख’’ वार्ता करना चाहेगा लेकिन इस तरह की वार्ता के लिए ‘‘माहौल’’ अनुकूल नहीं है।

विदेश कार्यालय के प्रवक्ता आसिम इफ्तिखार अहमद ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की हाल की टिप्पणियों के बारे में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हम सामान्य संबंध चाहते हैं लेकिन आतंकवाद के लिए सहिष्णुता की सीमा बहुत कम है। हमारे विरोधी की पसंद के अनुसार शांति और युद्ध नहीं हो सकता, हम यह फैसला लेंगे कि कब, किसके साथ और किन शर्तों पर बातचीत करनी है।’’

प्रवक्ता ने कहा कि भारत समेत पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध रखना और ‘‘परिणाम-उन्मुख तथा सार्थक बातचीत’’ के जरिए सभी मुद्दों को हल करना पाकिस्तान का आधिकारिक रुख है, जिससे खासतौर से जम्मू कश्मीर विवाद जैसे मुद्दों पर प्रगति हो सकती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़