वाशिंगटन ने जंगल में आग के कारण आपातस्थिति घोषित की

[email protected] । Aug 24 2016 11:48AM

वाशिंगटन राज्य के गर्वनर ने जंगल में फैलती आग से पश्चिमी अमेरिका में जन और माल की हानि के बढ़ते खतरे के कारण 20 काउन्टी में आपात स्थिति की घोषणा कर दी है।

लॉस एंजिलिस। वाशिंगटन राज्य के गर्वनर ने जंगल में फैलती आग से पश्चिमी अमेरिका में जन और माल की हानि के बढ़ते खतरे के कारण 20 काउन्टी में आपात स्थिति की घोषणा कर दी है। गर्वनर जे इंस्ली ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘इस आग से पश्चिमी वाशिंगटन के लोगों, संपत्ति और प्राकृतिक संसाधनों को खतरा है।’’ मंगलवार को जारी बयान में कहा गया है, ‘‘इस घोषणा से राज्य के संसाधनों को मुक्त रखा गया है ताकि इन समुदायों की जरूरत के हिसाब से हम सहायता मुहैया करा सकें। यह समय सभी वाशिंगटनवासियों के एक साथ आने का है।’’

इस्ली ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में बड़े पैमाने पर फैली आग की चपेट में आकर 25 से अधिक इमारतें नष्ट हो गईं और सैकड़ों पर खतरा मंडरा रहा है जिन्हें खाली करा लिया गया है। देशभर में अग्निशामक दल के 18,000 कार्यकर्ता 32 स्थानों पर बड़े पैमाने पर लगी आग से निबट रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़