हम में है एनएसजी का सदस्य बनने की पात्रता: पाक
पाकिस्तान ने अमेरिका से कहा है कि एनएसजी समेत परमाणु सामग्री निर्यात नियंत्रण व्यवस्था का पूर्ण सदस्य बनने के लिए उसमें पात्रता है।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने अमेरिका से कहा है कि एनएसजी समेत परमाणु सामग्री निर्यात नियंत्रण व्यवस्था का पूर्ण सदस्य बनने के लिए उसमें पात्रता है और दोनों देशों ने दक्षिण एशिया में परमाणु एवं मिसाइल विकास पर एक दूसरे के सामने अपनी अपनी चिंताएं रखीं। दोनों पक्षों ने सुरक्षा, रणनीतिक स्थायित्व और परमाणु अप्रसार (एसएसएसएंडएनपी) पर पाकिस्तान अमेरिका कार्यबल के आठवें दौर की वार्ता की जो द्विपक्षीय रणनीतिक वार्ता का हिस्सा है।
पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी और हथियार नियंत्रण एवं अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा से संबद्ध विदेश उपमंत्री रोज गोट्टेमोलर ने यहां इस बैठक की सह अध्यक्षता की। संयुक्त बयान के अनुसार प्रतिनिधिमंडलों ने रणनीतिक निर्यात नियंत्रण व्यवस्था, परमाणु अप्रसार, क्षेत्रीय स्थायित्व और सुरक्षा समेत परस्पर महत्व के मुद्दों पर एक महत्वपूर्ण विचार विनिमय किया। अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह तथा अन्य बहुपक्षीय नियंत्रण व्यवस्थाओं के सदस्यों के रणनीतिक व्यापार नियंत्रणों के साथ अपनी रणनीतिक व्यापार नियंत्रण को समरूप बनाने की पाकिस्तान की महत्वपूर्ण कोशिशों की सराहना की। बयान में कहा गया है, ‘‘पाकिस्तान प्रतिनिधिमंडल ने निर्यात नियंत्रण व्यवस्था खासकर परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) तथा मिसाइल टेक्नोलोजी कंट्रोल रिजिम का पूर्ण सदस्य बनने की पाकिस्तान की पात्रता के संबंध में अपना विश्वास व्यक्त किया।’’ पाकिस्तान का यह दावा तब आया है जब एक दिन पहले ही चीन ने 48 सदस्यीय एनएसजी में आम सहमति की आवश्यकता पर बल दिया। खबर है कि चीन इस शीर्ष निकाय में भारत के शामिल होने के प्रति अमरिका के जबर्दस्त समर्थन के बावजूद पाकिस्तान के उसमें प्रवेश पर दबाव बना रहा है।
अन्य न्यूज़