China के स्टेपल वीजा पर थरूर ने बोला, तिब्बत से आवेदकों के साथ भी हमें ऐसा ही करना चाहिए

Tharoor
Creative Common
अभिनय आकाश । Jul 28 2023 4:49PM

शशि थरूर ने कहा कि अब बहुत हो गया है। अपने खिलाड़ियों और चीनी वीज़ा चाहने वाले हर दूसरे अरुणाचली को निराश करने के बजाय, हमें तिब्बत से भारतीय वीज़ा के लिए आवेदन करने वाले किसी भी व्यक्ति को स्वयं स्टेपल वीज़ा जारी करना शुरू करना चाहिए।

चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के तीन खिलाड़ियों को स्टेप्ल वीजा दिए जाने पर भारत-चीन के बीच ताजा कूटनीतिक टकराव के बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि भारत को तिब्बत से भारतीय वीजा के लिए आवेदन करने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ ऐसा ही करना चाहिए। चीन के इस कदम का नई दिल्ली ने कड़ा विरोध दर्ज कराया और कहा कि अरुणाचल के खिलाड़ियों को स्टेपल वीजा जारी करना अस्वीकार्य है। तिरुवनंतपुरम के सांसद ने ट्वीट करते हुए कहा कि बहुत हो गया।

इसे भी पढ़ें: अंजू के भारत से पाकिस्तान जाने के बाद सरहदों को लांघ कर लिखी गई एक और प्रेम कहानी, चीनी युवती ने पाकिस्तानी प्रेमी संग निकाह रचाया

शशि थरूर ने कहा कि अब बहुत हो गया है। अपने खिलाड़ियों और चीनी वीज़ा चाहने वाले हर दूसरे अरुणाचली को निराश करने के बजाय, हमें तिब्बत से भारतीय वीज़ा के लिए आवेदन करने वाले किसी भी व्यक्ति को स्वयं स्टेपल वीज़ा जारी करना शुरू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम तब तक ऐसा करना जारी रखेंगे जब तक कि तिब्बत और भारत के बीच विवादित सीमा का समाधान नहीं हो जाता। स्टेपल्ड वीज़ा दर्शाता है कि चीन अरुणाचल प्रदेश पर भारत की संप्रभुता को मान्यता नहीं देता है। 

इसे भी पढ़ें: China ने भारतीय खिलाड़ियों को जारी किए Stapled Visas, मच गया बवाल, जानें इसके बारे में...

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत ऐसी कार्रवाइयों पर उचित प्रतिक्रिया देने का अधिकार सुरक्षित रखता है। अरुणाचल प्रदेश से संबंधित तीन एथलीटो, को चीनी अधिकारियों द्वारा स्टेपल वीजा दिया गया। स्टेपल्ड वीज़ा जारी करना भारत-चीन संबंधों में विवाद का विषय रहा है। चीन, जिसने बार-बार अरुणाचल प्रदेश पर क्षेत्रीय दावे किए हैं। उसने पूर्वोत्तर राज्य के निवासियों को मुद्रांकित वीजा के बजाय स्टेपल वीजा जारी करने की अपनी नीति बरकरार रखी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़