भारत-पाक के बीच सीधी वार्ता का स्वागत: बान
बान की-मून के प्रवक्ता ने हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर में बढ़ते तनाव के बीच विश्व निकाय प्रमुख की ओर से सभी पक्षों से संयम बरतने के लिए की गई अपील दोहराई है।
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून के प्रवक्ता ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर में बढ़ते तनाव के बीच विश्व निकाय प्रमुख की ओर से सभी पक्षों से संयम बरतने के लिए की गई अपील दोहराते हुए कहा है कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने हमेशा ही भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी चर्चाओं का स्वागत किया है। बान के प्रवक्ता स्टीफेन डुजैरिक ने बुधवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘मुझे लगता है कि महासचिव कश्मीर की स्थिति पर बेहद करीबी नजर बनाए हुए हैं। हम इस सप्ताह की शुरूआत में भी ऐसा कह चुके हैं। मुझे लगता है कि उन्हें लोगों की मौत का अफसोस है और वह सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील करते हैं।’’
डुजैरिक से पाकिस्तान के एक पत्रकार ने उन खबरों पर टिप्पणी करने के लिए कहा था, जिनके अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वानी की मौत के बाद कश्मीर में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों की मीडिया कवरेज पर ‘नाराजगी’ जताई है। डुजैरिक ने कहा कि महासचिव ने ‘‘हमेशा ही भारत और पाकिस्तान के बीच की स्थिति पर सीधे चर्चाओं का हमेशा स्वागत किया है।’’
डुजैरिक ने कहा कि महासचिव की मदद भारत और पाकिस्तान के मतभेद सुलझाने में सहयोग करने के लिए उन्हें उपलब्ध है, इन दोनों देशों को खुद भी आगे बढ़कर इस तरह की मदद की मांग करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी चल रहे मुद्दे पर महासचिव की मदद उपलब्ध है लेकिन यह मदद तब काम करती है जब दोनों पक्ष इसकी मांग करते हैं।’’ कश्मीर में पिछले सप्ताह मुठभेड़ में वानी की मौत के बाद हुई घटनाओं में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं और 250 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। संयुक्त राष्ट्र ने कश्मीर में तनावपूर्ण स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की है। बान ने सभी पक्षों से ‘‘और अधिक हिंसा से बचने के लिए अधिकतम संयम बरतने के लिए कहा है और उम्मीद जताई है कि सभी चिंताओं का निपटान शांतिपूर्ण ढंग से होगा।’’
अन्य न्यूज़