व्हाइट हाउस ने वुडवॉर्ड की किताब को बेकार और दावों को अपमानजनक बताया

white-house-denies-woodworth-s-book-as-useless-and-insulting-claims
[email protected] । Sep 11 2018 2:25PM

व्हाइट हाउस ने सोमवार को कहा कि जाने माने पत्रकार बॉब वुडवॉर्ड की नई किताब ‘‘बेकार’’ है इसमें किए गए दावे ‘अपमानजनक’ हैं । किताब में किये गए दावों को अमेरिका के के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों ने खारिज

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने सोमवार को कहा कि जाने माने पत्रकार बॉब वुडवॉर्ड की नई किताब ‘‘बेकार’’ है इसमें किए गए दावे ‘अपमानजनक’ हैं । किताब में किये गए दावों को अमेरिका के के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों ने खारिज कर दिया है । व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने वुडवॉर्ड के खिलाफ मुकदमा दायर करने से इनकार नहीं किया है।

पत्रकार ने अपनी किताब ‘ फीयर: ट्रंप इन द व्हाइट हाउस’ में ट्रंप प्रशासन की अक्षमता का वर्णन किया है। उन्होंने कहा, ‘‘ हम शुरू से ही बहुत स्पष्ट हैं। किताब में किए गए कई दावों को पहले ही खारिज किया जा चुका है । चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली, रक्षा मंत्री जनरल जेम्स मैटिस और जॉन डॉउड ने किताब में किए गए दावों का खंडन किया है।’’

11 सितंबर को किताब का विमोचन

448 पृष्ठों की इस किताब का विमोचन 11 सितंबर को होगा तथा इसमें ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल में व्हाइट हाउस के काम करने और फैसले लेने की प्रक्रिया के बारे में अंदरुनी जानकारियां होंगी। द वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, मैटिस अगले कुछ महीनों में किसी भी समय पद छोड़ देंगे। इससे एक दिन पहले मैटिस ने एक बयान जारी करते हुए वुडवर्ड की किताब में उनकी टिप्पणी को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘वुडवर्ड की किताब में मेरे हवाले से राष्ट्रपति के बारे में कहे गए अपमानजनक शब्द ना तो मैंने कभी कहे और ना ही मेरी मौजूदगी में कहे गए।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़