WikiLeaks के संस्थापक Julian Assange का विमान Australia रवाना

Julian Assange
creative common

अमेरिकी न्याय विभाग के साथ हुए समझौते के तहत असांजे को उसके द्वारा किए गए गंभीर जुर्म को स्वीकार करना था और बदले में उन्हें अमेरिकी जेल में समय बिताए बिना अपने गृह देश ऑस्ट्रेलिया लौटने की अनुमति दी गयी है।

विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को लेकर विमान साइपन से रवाना हो गया है। असांजे ने अमेरिकी सेना से जुड़े गोपनीय दस्तावेज हासिल करने और उन्हें प्रकाशित करने का जुर्म स्वीकार कर लिया है।

विमान नार्दन मारियाना द्वीप समूह की राजधानी साइपन से अब ऑस्ट्रेलिया की ओर जा रहा है और इसी के साथ गोपनीय दस्तावेज प्रकाशित करने से जुड़े उस कानूनी मामले का निपटारा हो गया जो वर्षों तक कई महाद्वीपों में चर्चा का विषय रहा।

अमेरिकी न्याय विभाग के साथ हुए समझौते के तहत असांजे को उसके द्वारा किए गए गंभीर जुर्म को स्वीकार करना था और बदले में उन्हें अमेरिकी जेल में समय बिताए बिना अपने गृह देश ऑस्ट्रेलिया लौटने की अनुमति दी गयी है। न्यायाधीश ने उसे पांच साल की सजा सुनाई। असांजे ब्रिटेन में सलाखों के पीछे इतना वक्त गुजार चुके हैं। उन्हें लेकर विमान ऑस्ट्रेलिया की ओर बढ़ रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़