विल्बर रॉस ने मोदी से भारतीय अर्थव्यवस्था और बाजार खोलने का आग्रह किया

wilbur-ross-urges-modi-to-open-indian-economy-and-market

रॉस ने भारत से कहा कि वह अमेरिकी कंपनियों की बाजार में पहुंच पर लगे बेहद कड़े प्रतिबंधों वाले अवरोधक हटाएं। उन्होंने कहा कि जैसे कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है, हम परस्पर व्यापार अवसरों और परस्पर निवेश की दिशा में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हैं।

वॉशिंगटन। भारत को उच्च शुल्क वाला बाजार बताते हुए अमेरिका के वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस ने गुरुवार को नरेन्द्र मोदी सरकार से भारतीय अर्थव्यवस्था और बाजार को अमेरिकी कंपनियों के लिए खोलने की खातिर सुधार करने का अनुरोध किया।

इसे भी पढ़ें: ओमान टैंकर हमले में ईरान ने अमेरिका के आरोपों को किया खारिज

रॉस ने भारत से कहा कि वह अमेरिकी कंपनियों की बाजार में पहुंच पर लगे बेहद कड़े प्रतिबंधों वाले अवरोधक हटाएं। उन्होंने कहा कि जैसे कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है, हम परस्पर व्यापार अवसरों और परस्पर निवेश की दिशा में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हैं।

इसे भी पढ़ें: LGBT प्राइड परेड’ में बंदूक दिखाकर डराने के मामले में भारतीय अमेरिकी गिरफ्तार

वह अमेरिकी-भारतीय व्यापार परिषद के ‘इंडिया आईडियाज सम्मिट’ में बोल रहे थे। रॉस ने कहा कि वह जल्दी ही भारत जाने की योजना बना रहे हैं। इस दौरान वह भारत-अमेरिका व्यापार से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़