फैजाबाद प्रदर्शन में सेना की संलिप्तता पाए जाने पर इस्तीफा दे दूंगा: बाजवा
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 20 2017 1:19PM
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा ने कहा कि कट्टरपंथी धार्मिक समूहों के हालिया प्रदर्शन में सेना की संलिप्तता पायी गयी तो वह इस्तीफा दे देंगे।
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा ने कहा कि कट्टरपंथी धार्मिक समूहों के हालिया प्रदर्शन में सेना की संलिप्तता पायी गयी तो वह इस्तीफा दे देंगे। प्रदर्शन की वजह से कुछ हफ्ते तक राजधानी इस्लामाबाद में जनजीवन ठप हो गया था।
तहरीक ए लबाइक या रसूल अल्लाह (टीएलवाई) और उसके संबद्ध समूहों के करीब 2000 कार्यकर्ताओं ने तकरीबन तीन सप्ताह तक पाकिस्तान के कई शहरों में राजमार्ग और रेलवे लाइनों पर प्रदर्शन किया था और धरना दिया जिससे सड़क और रेल यातायात बाधित हुआ।
बहरहाल, बाजवा ने प्रदर्शनकारियों को फौज की ओर से किसी भी मदद से इंकार किया। ‘दि एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक, उन्होंने कहा कि फैजाबाद के प्रदर्शन में सेना की संलिप्तता पाए जाने पर वह इस्तीफा दे देंगे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़