चरमपंथ के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथः अमेरिका
[email protected] । Jul 27 2016 11:14AM
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता एलिजाबेथ ट्रुडेयू ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘अमेरिका और भारत की हिंसक चरमपंथ के खिलाफ लड़ाई में संयुक्त प्रतिबद्धता है।’’
वाशिंगटन। अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि हिंसक चरमपंथ के खिलाफ लड़ाई को लेकर भारत और अमेरिका की संयुक्त प्रतिबद्धता है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता एलिजाबेथ ट्रुडेयू ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘अमेरिका और भारत की हिंसक चरमपंथ के खिलाफ लड़ाई में संयुक्त प्रतिबद्धता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आप जानते हैं कि इसका प्रभाव किस तरह से भारत के लोगों या विश्वभर में कहीं भी पड़ रहा है। दुर्भाग्यवश भारत को आतंकवादियों की समस्या का सामना करना पड़ा है।’’ एलिजाबेथ ने कहा, ‘‘वे इस मुद्दे को समझते हैं और हमारा सहयोग, कानून प्रवर्तन तथा आतंकवाद से मुकाबला बेहद मजबूत है।’'
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़