जहाज में फंसे 1,300 यात्रियों को हेलिकॉप्टर के जरिए निकालने का काम जारी

ओस्लो। नॉर्वेजियन तट के पास समुद्री लहरों में फंसे एक क्रूज जहाज से 1,300 से अधिक यात्रियों को निकालने का काम रविवार को भी जारी रहा। ‘वाइकिंग स्काई’ नामक जहाज के इंजनों ने शनिवार दोपहर काम करना बंद कर दिया था, जिससे उसने संतुलन खो दिया। इसके बाद कैप्टन ने मदद के लिए फोन किया। अधिकारियों ने घटना की जानकारी मिलते ही हेलीकॉप्टर के जरिए लोगों को बाहर निकालने की ठानी।
#UPDATE A cruise ship that broke down in rough seas off the Norwegian coast with some 1,300 passengers and crew on board restarts three of its four engines and will be towed to port https://t.co/GHC6QPbflR
— AFP news agency (@AFP) March 24, 2019
इसे भी पढ़ें: नेपाल में हेलिकॉप्टर क्रैश, पर्यटन मंत्री रबीन्द्र अधिकारी समेत 6 लोगों की मौत
रविवार सुबह तक जहाज के चालक दल के सदस्य उसके चार में से तीन इंजन चालू करने में कामयाब रहे। अब वह धीरे-धीरे आग बड़ रहा है। पुलिस ने बताया कि जहाज में सवार 1,373 लोगों में से 338 लोगों को हेलीकॉप्टर के जरिए निकाल लिया है। प्रत्येक हेलीकॉप्टर एक बार में 15 से 20 लोगों को ही निकाल सकता है। आपात सेवा के प्रवक्ता पर जेल्ड ने कहा कि रविवार तड़के तक हवाई मार्ग के जरिए लोगों को निकालना जारी था।
अन्य न्यूज़