शी चिनफिंग ने अपने ‘सबसे अच्छे मित्र’ व्लादिमीर पुतिन से की मुलाकात

xi-jinping-met-with-vladimir-putin
[email protected] । Jun 6 2019 9:50AM

रूस और चीन अमेरिका के साथ साझा तनाव के बीच एक-दूसरे के साथ सहयोग बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। बैठक के बाद एक संयुक्त बयान में शी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘राष्ट्रपति पुतिन मेरे लिए सबसे अच्छे मित्र हैं।’’

मास्को। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अपने ‘‘सबसे अच्छे मित्र’’ व्लादिमीर पुतिन के देश की तीन दिवसीय यात्रा शुरू कर दी है। शी ने क्रेमलिन में बैठक के दौरान दोनों देशों के संबंधों की सराहना की। गौरतलब है कि रूस और चीन अमेरिका के साथ साझा तनाव के बीच एक-दूसरे के साथ सहयोग बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। बैठक के बाद एक संयुक्त बयान में शी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘राष्ट्रपति पुतिन मेरे लिए सबसे अच्छे मित्र हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने फैसला किया है कि हम अपने द्विपक्षीय संबंधों को नए, उच्च स्तर तक ले जाएंगे। आपसी सहयोग और सहायता को बढ़ाएंगे तथा एक नए युग में अपने संबंधों को बढ़ावा देंगे।’’ रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने मॉस्को के चिड़ियाघर में दो पांडा को समय पूर्व भेजने के लिए अपने चीनी समकक्ष का आभार जताया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़