बाइडेन की ओर से जलवायु पर बुलाए गए सम्मेलन में शामिल होंगे चीन के राष्ट्रपति, देंगे महत्वपूर्ण भाषण

china

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग बाइडेन की ओर से जलवायु पर बुलाए गए सम्मेलन में शामिल होंगे।चीन की आधिकारिक संवाद एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि चिनफिंग ऑनलाइन सम्मेलन में वीडियो कांफ्रेंस के जरिये बीजिंग से जुड़ेंगे और ‘महत्वपूर्ण भाषण देंगे’।

बीजिंग। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा इस हफ्ते जलवायु के मुद्दे पर बुलाए गए सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग शामिल होंगे। चीन की सरकार ने बुधवार को यह घोषणा की। चीन की आधिकारिक संवाद एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि चिनफिंग ऑनलाइन सम्मेलन में वीडियो कांफ्रेंस के जरिये बीजिंग से जुड़ेंगे और ‘महत्वपूर्ण भाषण देंगे’।

इसे भी पढ़ें: आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के साथ वार्ता जारी रखेगा अमेरिका, पेंटागन का आया बड़ा बयान

उल्लेखनीय है कि चीन और अमेरिका दुनिय के सबसे बड़े ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जक हैं। चिनफिंग ने गत दिसंबर में कहा था कि चीन वर्ष 2005 के स्तर से 65 प्रतिशत तक उत्सर्जन में कमी वर्ष 2030 तक करेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़