यमन में बस पर हमला, कम से कम 29 बच्चों की मौत

yemen-dozens-of-civilians-killed-in-school-bus-attack
[email protected] । Aug 10 2018 8:52AM

विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तरी यमन में एक बस पर हमले में कम से कम 29 बच्चे मारे गए। अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस समिति ने यह जानकारी दी।

सना। विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तरी यमन में एक बस पर हमले में कम से कम 29 बच्चे मारे गए। अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस समिति ने यह जानकारी दी। सऊदी अरब की अगुवाई वाले गठबंधन सैन्यबल ने कहा कि उसने ‘वैध सैन्य कार्रवाई’ की है और हुती विद्रोहियों को निशाना बनाया है। उसने कल सऊदी शहर जिजान में किये गये जानलेवा मिसाइल हमले का बदला लिया है।

लेकिन अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस समिति ने कहा कि हुती के गढ़ सादा में बच्चों से भरी बस हमले की चपेट में आ गई जिससे दर्जनों बच्चे हताहत हो गये। उसने ट्वीट किया, ‘यमन में हमारी टीम की सहायता से एक अस्पताल में 15 साल तक के 29 बच्चों के शव पहुंचाये गये। इस हमले में 30 बच्चों समेत 48 लोग घायल भी हो गये।’ हुती के अल मसरियाह टीवी ने कहा कि हमले में 50 लोग मारे गए और 77 अन्य घायल हो गए। हताहतों में अधिकतर बच्चे हैं। यद्यपि मौत के आंकड़ों की पुष्टि संभव नहीं हुई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़