यमन के विद्रोहियों को हुदैदा से पीछे हटना चाहिए: यूएई

Yemen rebels must withdraw from Hodeida: UAE
[email protected] । Jun 18 2018 5:26PM

यमन में सऊदी अरब की अगुवाई वाली अरब गठबंधन सेना में शामिल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने हूती विद्रोहियों को चेतावनी देते हुए उन्हें प्रमुख बंदरगाह शहर हुदैदा से पीछे हटने को कहा है।

दुबई। यमन में सऊदी अरब की अगुवाई वाली अरब गठबंधन सेना में शामिल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने हूती विद्रोहियों को चेतावनी देते हुए उन्हें प्रमुख बंदरगाह शहर हुदैदा से पीछे हटने को कहा है। गठबंधन समर्थित सरकारी बल आगे बढ़ रहे हैं। यूएई के विदेश मामलों के राज्य मंत्री अनवर गर्गश ने दुबई में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि विद्रोहियों के बिना शर्त पीछे हटने तक हुदैदा बंदरगाह पर अभियान जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि अरब गठबंधन सेना ने हुती मिलिशिया के वापस लौटने के लिए हुदैदा- सना मार्ग को खुला रखा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़