हांगकांग में चीनी कंपनी जेडटीई को झटका, शेयर में आई 39% की गिरावट

ZTE shares 39% in Hong Kong
[email protected] । Jun 13 2018 5:17PM

चीन की दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी जेडटीई के शेयरों में यहां आज कारोबार शुरू बहाल होने पर शेयर में 39% की गिरावट आई।

हांगकांग। चीन की दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी जेडटीई के शेयरों में यहां आज कारोबार शुरू बहाल होने पर शेयर में 39% की गिरावट आई। कंपनी ने प्रतिबंधों के उल्लंघन के एक मामले में अमेरिका के साथ समझौता कर लिया है। हांगकांग में शुरूआती कारोबार में कंपनी का शेयर 39.22 प्रतिशत टूटकर 15.56 (हांगकांग) डालर रहा। शेनजेन में यह अपनी 10 प्रतिशत की दैनिक सीमा टूटकर 28.18 युआन रहा। 

उल्लेखनीय है कि जेडटीई के शेयर में कारोबार अप्रैल में निलंबित कर दिया गया था। अमेरिका ने कहा था कि अमेरिकी कंपनियों द्वारा उसने उसे जरूरी साफ्टवेयर व हार्डवेयर कलपुर्जे बेचने पर रोक लगा दी है। 

अमेरिका का कहना था कि कंपनी अपने उन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रही है जो कि ईरान व उत्तर कोरिया पर प्रतिबंधों के उल्लंघन के लिए जिम्मेदार थे। कंपनी पर इन उल्लंघनों के लिए पिछले साल 1.2 अरब डालर का जुर्माना लगाया गया। 

पिछले सप्ताह दोनों पक्षों में एक समझौता हुआ जिसके तहत प्रतिबंधों की जगह एक अरब डालर का जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही संभावित भावी उल्लंघनों की भरपाई के लिए एस्क्रो खाते में 40 करोड़ डालर रखने होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़