Ganesh Chaturthi Remedies: गणेश चतुर्थी पर इन उपायों को करने से खुल जाएगी किस्मत, घर आएगी सुख-समृद्धि

Ganesh Chaturthi Remedies
Creative Commons licenses/Flickr

गणेश चतुर्थी के दिन कुछ विशेष उपायों को करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है। साथ ही इससे जातक के सभी दुख-दर्द दूर होते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं।

हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी एक प्रमुख त्योहार है। गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता के अनुसार, भगवान गणेश की पूजा करने से वह अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। हिंदू पंचांग के मुताबिक भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष में भगवान श्री गणेश का जन्म हुआ था। इस साल 07 सितंबर 2024 को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है। जबकि 17 सितंबर 2024 को गणेश विसर्जन किया जाएगा।

धार्मिक मान्यता के अनुसार, गणेश चतु्र्थी के दिन कुछ विशेष उपायों को करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है। साथ ही इससे जातक के सभी दुख-दर्द दूर होते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिनको करना आपके लिए शुभ होगा।

गणेश चतुर्थी के उपाय

सामग्री- दूर्वा की 11 गांठ, एक हल्दी की गांठ और पीला कपड़ा

विधि- इस दिन दूर्वा की 11 गांठ और एक हल्दी की गांठ को पीले कपड़े में बांध दें।

लाभ- फिर इस कपड़े की पोटली की अनंत चतुर्दशी तक पूजा करें। इसके बाद पोटली को अपनी तिजोरी में रख दें। इस उपाय को करने से जातक को कभी धन की कमी नहीं होती है।

दान

सामग्री- हरी मूंग और हरे वस्त्र

विधि- इस दिन किसी जरूरतमंद व गरीब को हरी मूंग की दाल या हरे वस्त्र का दान करना चाहिए।

लाभ- इस उपाय को करने से भगवान गणेशे प्रसन्न होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।

गाय को खिलाएं हरी घास

सामग्री- हरी घास

विधि- व्यक्ति को गणेश चतुर्थी के दिन गाय को हरी घास खिलाना चाहिए।

लाभ- इस उपाय को करने से भगवान गणेश के साथ सभी देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है।

मोदक का लगाएं भोग

सामग्री- मोदक

विधि- बता दें कि भगवान गणेश को मोदक बेहद प्रिय है। ऐसे में गणेश चतुर्थी के दिन मोदक का भोग लगाना चाहिए।

लाभ- इस उपाय को करने से वैवाहिक जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होती हैं।

भगवान गणेश को सिंदूर चढ़ाएं

सामग्री- सिंदूर

विधि- भगवान गणेश को सिंदूर चढ़ाएं।

लाभ- इस उपाय को करने से जीवन की सभी समस्याओं का निवारण होता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़