Vastu Tips for Temple: घर के मंदिर में इन चीजों को रखने से खुल जाएगा भाग्य, मंदिर बना रहता है पवित्र

Vastu Tips for Temple
Creative Commons licenses/Wikipedia

वास्तु शास्त्र में घर के मंदिर से संबंधित कुछ नियम बताए गए हैं। इन वास्तु नियमों का ध्यान रखने से व्यक्ति के जीवन से जुड़ी कई परेशानियां समाप्त हो सकती हैं। घर के मंदिर में किन चीजों को रखने से मंदिर की पवित्रता बनी रहती है।

सनातन धर्म में पूजा-पाठ करने से देवी-देवता की कृपा प्राप्त होती है। लोग अपनी श्रद्धानुसार मंदिर जाकर अपने आराध्य देवता की पूजा-अर्चना करते हैं। या फिर घर के मंदिर में पूजा-पाठ करना पसंद करते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मंदिर से संबंधित कुछ नियम बताए गए हैं। इन वास्तु नियमों का ध्यान रखने से व्यक्ति के जीवन से जुड़ी कई परेशानियां समाप्त हो सकती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि घर के मंदिर में किन चीजों को रखने से मंदिर की पवित्रता बनी रहती है।

तुलसी दल

हिंदू धर्म में तुलसी को एक पवित्र पौधा माना गया है। भगवान श्रीहरि और लड्डू गोपाल की पूजा में मुख्य रूप से तुलसी दल का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप अपने घर के मंदिर में तुलसी दल रखते हैं, तो इसको काफी शुभ माना जाता है। इससे आपके मंदिर की पवित्रता बढ़ जाती है। वहीं अगर आप अपने मंदिर मंदिर में शालिग्राम को रखते हैं, तो आप उनके पास तुलसी दल रख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Laxmi Vaibhav Vrat: शुक्रवार व्रत में करें सिंदूर से जुड़े ये उपाय, बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

दूर होगी धन संबंधी समस्या

वास्तु नियमों के मुताबिक घर के मंदिर में मंगल कलश स्थापित करना शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, घर के मंदिर में मंगल कलश स्थापित करने से सभी संकट दूर हो जाते हैं और घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है। घर के मंदिर में कलश स्थापित करने से व्यक्ति पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है। जिससे जातक को किसी प्रकार की धन संबंधी समस्या नहीं होती है।

मंदिर में रखें ये चीजें

हिंदू धर्म में गंगाजल को बहुत पवित्र माना जाता है। ऐसे में आप यदि घर के मंदिर में गंगाजल को रखते हैं, तो इससे जातक पर देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त हो सकती है। इसी तरह से घर के मंदिर में शंख रखना भी शुभ माना जाता है। शुभ फल पाने के लिए घर के मंदिर में दक्षिणावर्ती शंख में गंगाजल भरकर भी रख सकते हैं। ऐसा करने से आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रह सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़