Astrology Tips: ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है व्रतों का महत्व, सप्ताह के हर दिन होते हैं खास
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सप्ताह के सभी 7 दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होते हैं। सप्ताह के हर दिन का अपना विशेष महत्व, पूजाविधि और उपाय होते हैं। जिनको करने से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मकता आती है। साथ ही सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सप्ताह के सभी 7 दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होते हैं। सप्ताह के हर दिन का अपना विशेष महत्व, पूजाविधि और उपाय होते हैं। जिनको करने से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मकता आती है। साथ ही सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक रविवार का दिन सूर्य देव, सोमवार का दिन भगवान शिव, मंगलवार का दिन हनुमान जी, बुधवार का दिन भगवान गणेश, बृहस्पतिवार का दिन भगवान विष्णु, शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी और शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है। सप्ताह के 7 दिनों में इन देवी-देवताओं की पूजा करना शुभ माना जाता है।
इसे भी पढ़ें: Rashi aur Ratna: राशि अनुसार पहनेंगे रत्न तो हर काम में मिलेगी सफलता, सूर्य सी चमक उठेगी किस्मत
रविवार के दिन सूर्य उपासना
इस धरती पर सूर्यदेव को प्रत्यक्ष देवता माना जाता है। सूर्य देव की आराधना करने से मान-सम्मान, साहस और ऊर्जा में बढ़ोत्तरी होती है। सूर्य देव की कृपा पाने के लिए हर दिन उगते हुए सूर्य को जल देना चाहिए। रविवार को तांबे के लोटे में जल, पुष्प और अक्षत डालकर सूर्यदेव को जल अर्पित करना चाहिए।
सोमवार के दिन भगवान शिव की उपासना
मानसिक शांति की प्राप्ति के लिए सोमवार को भगवान शिव और चंद्रदेव की आराधना करनी चाहिए। इस दिन भगवान शिव के मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए।
मंगलवार के दिन हनुमानजी की उपासना
मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से मंगल ग्रह शुभ होता है। मंगल ग्रह को शुभ बनाने के लिए शिवलिंग पर लाल मसूर की दाल अर्पित करना चाहिए।
बुधवार के दिन गणेशजी की उपासना
हिंदू धर्म में बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित होता है। इसलिए बुध ग्रह को अनुकूल बनाने और गणेशजी की कृपा पाने के लिए बुधवार के दिन भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए और भगवान गणेश को दूर्वा जरूर अर्पित करें।
गुरुवार के दिन करें बृहस्पतिदेव की उपासना
गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और देवगुरु की उपासना करने से कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होता है। इस दिन पीली चीजों का दान करना व व्रत रखना शुभ माना जाता है। गुरुवार को शिवलिंग पर चने की दाल और बेसन के लड्डू अर्पित करें।
शुक्रवार के दिन करें देवी लक्ष्मी की पूजा
शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी और शुक्रदेव को समर्पित होता है। मान्यका के मुताबिक शुक्रवार के दिन लक्ष्मी पूजन से व्यक्ति के जीवन में कभी भी सुख-सुविधा की कमी नहीं होती है।
शनिवार के दिन शनिदेव की उपासना
शनिवार का दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शुभ माना जाता है। शनिदेव की पूजा करने से कुंडली से शनि दोष खत्म होता है। शनिवार के दिन शनिदेव को तेल चढ़ाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
अन्य न्यूज़