इन राशि वालों पर बुरा प्रभाव डालेगा इस बार का चंद्रग्रहण

partial-lunar-eclipse-on-july-16
कमल सिंघी । Jul 15 2019 3:03PM

16 जुलाई को चंद्रग्रहण होगा और इसी दिन गुरु पूर्णिमा और व्रत की पूर्णिमा भी रहेगी। इसलिए यह चंद्रग्रहण विशेष रहेगा। ग्रहण 16 जुलाई को मध्य रात्रि के बाद यानि 17 जुलाई की रात्रि 1 बजकर 33 मिनट से प्रारम्भ होगा जो मोक्ष अपराह्न (सुबह) 4:30 बजे तक रहेगा।

मंगलवार 16 जुलाई एवं 17 जुलाई की रात्रि में चंद्रग्रहण रहेगा। इस चंद्रग्रहण का प्रभाव पूरे भारत भर में रहेगा। यह चंद्रग्रहण कुछ राशि वालो के लिए अशुभ रहेगा तो कुछ राशि वालों की बन्द तकदीर का ताला खोलने वाला रहेगा। इस बार चंद्रग्रहण माघ पूर्णिमा के अवसर पर लग रहा हैं। यह अवसर 149 वर्षों बाद आ रहा हैं। यह ग्रहण आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को धनु राशि के उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में लग रहा हैं। जिन राशियों के लिए यह ग्रहण शुभ नही हैं उनके लिए हम उपाय भी बताने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: जानिए क्यों मनाते हैं गुरु पूर्णिमा, इस समय तक ही करें गुरु पूजन

9 घंटे पहले लग जाएगा सूतक-

16 जुलाई को चंद्रग्रहण होगा और इसी दिन गुरु पूर्णिमा और व्रत की पूर्णिमा भी रहेगी। इसलिए यह चंद्रग्रहण विशेष रहेगा। ग्रहण 16 जुलाई को मध्य रात्रि के बाद यानि 17 जुलाई की रात्रि 1 बजकर 33 मिनट से प्रारम्भ होगा जो मोक्ष अपराह्न (सुबह) 4:30 बजे तक रहेगा। ग्रहण का कुल समय 2 घंटे और 59 मिनट रहेगा। ग्रहण का सूतक 9 घण्टे पहले ही लग जाएगा। यानि की 16 जुलाई मंगलवार को दिन में 4:30 बजे से सूतक लग जाएगा। सूतक के दौरान देवी -देवताओं के मंदिर के पट (द्वार) बंद रहेंगे। इस दौरान देवी-देवताओं के दर्शन ना करें। 16 जुलाई को गुरु पूर्णिमा भी हैं इसलिए 4:30 बजे बाद गुरु पूजन एवं गुरु पद पूजन भी ना करें। 17 जुलाई की सुबह से देवी-देवताओं के दर्शन कर सकते हैं। 

इन राशि वालो के लिए यह ग्रहण रहेगा अशुभ- 

इस बार का चंद्रग्रहण उत्तराषाढ़ धनु राशि एवं मकर राशि मंडल पर मान्य हैं। इसलिए धनु और मकर राशि वाले इस चंद्रग्रहण के दर्शन भूल के भी ना करें। क्योंकि यह ग्रहण धनु और मकर राशि के जातकों के लिए विपरीत एवं बुरा प्रभाव डालेगा। साथ ही वृषभ और कन्या राशि वालो के लिए भी यह ग्रहण अच्छा नहीं रहेगा।

इसे भी पढ़ें: जानिए शुक्ल प़क्ष के देवशयानी एकादशी का आपके जीवन में क्या है महत्व

इन राशि वालों के लिए चंद्रग्रहण रहेगा शुभ-

149 वर्षो बाद माघ की पूर्णिमा के अवसर पर चंद्रग्रहण लग रहा हैं। कुछ राशि वालों के लिए ही यह ग्रहण अच्छा नहीं हैं। लेकिन बाकी राशि वालों के लिए यह ग्रहण बंद किस्मत के द्वार खोलने वाला हैं। इस बार का ग्रहण मेष, मिथुन, सिंह और वृश्चिक राशि वालो के लिए मध्य रहेगा और कर्क, तुला, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए यह ग्रहण ही फलदायी रहेगा। इन राशि वालो को यह ग्रहण देखना काफी शुभ रहेगा।

ग्रहण को शुभ बनाने के लिए करें जप- 

जिन राशियों के लिए यह ग्रहण अच्छा फलदायक नहीं हैं या मध्य हैं। उन्हें शुभ में परिवर्तन करने के लिए ग्रहण के दौरान जप ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए। ग्रहण के दौरान सभी राशि जातकों को अपने इष्टदेव का ध्यान करें और अधिक से अधिक सूर्य, चंद्र, राहु या अपने इष्ट देवता का जप करें। जिससे चंद्रग्रहण के बुरे प्रभाव से बचा जा सकता हैं और अच्छे प्रभाव को अधिक ज्यादा मजबूत किया जा सकें। जिन राशि वालों के लिए यह ग्रहण शुभ है वे भी जप से वंचित न रहें।

कमल सिंघी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़