Astrology Tips: मीन राशि वालों को इस महीने कारोबार में करनी पड़ सकती है भागदौड़, कमाई में आ सकती है कमी

Astrology Tips
Creative Commons licenses/Flickr

अगस्त महीने की शुरूआत में मीन राशि के जातकों को करियर और कारोबार के सिलसिले में ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस महीने आपको मनचाही सफलता भले ही न मिले, लेकिन आपके संपर्क में इजाफा हो सकता है।

मीन राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना मिलाजुला रहने वाला है। इस महीने मीन राशि के जातकों को सधे कदमों के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना होगा। खासतौर पर जब आपको अपनों और गैर स्वजनों किसी का साथ नहीं मिल रहा हो। इस महीने की शुरूआत में आपको करियर और कारोबार के सिलसिले में ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस महीने आपको मनचाही सफलता भले ही न मिले, लेकिन आपके संपर्क में इजाफा हो सकता है।

इस दौरान आपके प्रभावी लोगों के साथ संबंध बनेंगे। जिनकी मदद से आप भविष्य में लाभ मिलने की संभावना है। वहीं अगस्त के दूसरे सप्ताह में कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इस महीने में आय के मुकाबले खर्च की अधिकता रहेगी।

इसे भी पढ़ें: Numerology Tips: इस रंग के कपड़े पहनने से मूलांक 1 वालों को जीवन में मिलती है सफलता

बता दें कि अगस्त के मध्य का समय समाज सेवा और राजनीति से जुड़े लोगों के लिए यह काफी शुभ होने वाला है। इस दौरान आपको उच्च पद या फिर बड़े सम्मान की प्राप्ति संभव है। इस दौरान भागीदारी में बिजनेस करने वालों को लाभ मिलेगा। मित्रों का सहयोग मिलने के साथ आय के नए स्त्रोत मिलेंगे और संचित धन में वृद्धि होगी। 

इस महीने के मध्य में आपकी और आपके जीवनसाथी की सेहत खराब हो सकती है। अगस्त का महीना रिश्ते-नाते की दृष्टि से मीन राशि के जातकों के लिए आपके लिए मिलाजुला साबित होने वाला है। अगस्त के महीने में प्रेम संबंध में बहुत सावधानी के साथ आगे बढ़ना होगा। छोटी-मोटी बातों पर आपकी पार्टनर से तकरार हो सकती है।

अगस्त महीने के मध्य में आप किसी दूसरे व्यक्ति के बहकावे में आ सकते हैं। इसलिए सलाह दी जाती है कि भावनाओं में बहकर कोई गलत निर्णय लेने से बचें। अगस्त के महीने में मीन राशि के जातकों को सेहत संबंधी समस्या को अनदेखा करने से बचना चाहिए। वरना आपको शारीरिक, मानसिक और आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

उपाय

मीन राशि के जातकों को रोजाना स्फटिक से बने श्रीयंत्र की विधि-विधान से पूजा और श्रीसूक्त का पाठ करना फायदेमंद होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़