61 दिन बाद शुक्र होने जा रहे हैं उदय, शुरु होंगे मांगलिक कार्य, जुलाई में गूंजेगी शहनाई

shubh muhurat
Common Creatives

आषाढ़ मास चल रहा है वहीं, लंबे समय से शुक्र अस्त चल रहे थे। अब आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी पर 29 जून को (रात 7:52 बजे) शुक्र पश्चिम दिशा में उदय होंगे। शुक्र के उदय होते है मांगलिक कार्य शुरु होंगे। वहीं, जुलाई में विवाह के शुभ मुहूर्त बन रहे हैं, आइए जानते हैं।

काफी लंबे समय से शुक्र अस्त चल रहे थे। ऐसे में मांगलिक कार्य सभी बंद हो चुके थें। मई और जून भर बंद ढोल-नगाड़े और शहनाई की धुन अगले माह गूंजने वाली है। ऐसा इसलिए शुक्र ग्रह 61 दिन बाद उदय होने वाले हैं। इसी के साथ ही मांगलिक कार्य शुरु हो जाएंगे। ज्योतिष के अनुसार, जुलाई में शादी के शुभ मुहूर्च 6 ही पड़ रहे हैं। हालांकि, नवंबर एवं दिसंबर में 17 लग्न मिलेंगे। ज्योतिष के मुताबिक गुरु व शुक्र के अस्त होने, हरिशयनी एकादशी के पहले आने और मासांत दोष की वजह से शुभ लग्न कम ही हैं। ज्योतिष के अनुसार नौ ग्रहों में गुरु, शुक्र और सूर्य का उदय होना जरुरी माना गया है। लेकिन, 29 अप्रैल को शुक्र और 6 मई को गुरु अस्त हो गए। जिसके चलते मई और जून माह में एक भी लग्न नहीं था।

शुभ लग्न कम मिल रहे हैं

ज्योतिष के अनुसार, 17 जुलाई से ही हरिशयनी एकादशी और सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। कर्क संक्रांति से लग्न कम पड़ जाएंगे। नवंबर में मासांत दोष और दिसंबर खरमास की वजह से लग्न कम मिल रहा है। जबकि हरिशयनी एकादशी से चातुर्मास शुरु हो जाएगा। इसके चलते भी शुभ लग्न बंद हो जाएंगे।  इस बार सिर्फ 35 लग्न कम पड़ रहे हैं।

जुलाई से दिसंबर तक शुभ मुहूर्त

जुलाई में 7,9,11,12,13,15, नवंबर में 17,18,22,23,24,25 व 26 और दिसंबर में 2,3,4,5,9,10,13 व 14 को शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। सभी गोधूलि बेला से रात में ही मुहूर्त बन रहे हैं।

धन, वैभव, सुख-समृद्धि और प्रेम के स्वामी हैं शुक्र

ज्योतिष के अनुसार, मांगलिक कार्य के लिए शुक्र का उदय होना बहुत जरुरी होता है। क्योंकि धन, वैभव, प्रेम, सौंदर्य और सुख-समृद्धि के स्वामी शुक्र ग्रह हैं। इस वजह  से शादी सहित सभी मांगलिक कार्य इनके उदय होने पर ही शुरु होते हैं। गुरु, शुक्र और सूर्य के उदय होने पर हर तरह के शुभ मुहूर्त बनते हैं। वहीं, गुरु और रवि का संयोग हो तो औरअधिक सिद्धिदायक और शुभ फलदायी होता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़