कर्नाटक विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अभिनेता अंबरीश

Amarnish will not fight Karnataka assembly elections
[email protected] । Apr 24 2018 7:54PM

अभिनेता से नेता बने एमएच अंबरीश ने सत्तारूढ़ कांग्रेस को कई दिन तक भ्रम में रखने के बाद आज कहा कि वह स्वास्थ्य कारणों के चलते विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

बेंगलूरू। अभिनेता से नेता बने एमएच अंबरीश ने सत्तारूढ़ कांग्रेस को कई दिन तक भ्रम में रखने के बाद आज कहा कि वह स्वास्थ्य कारणों के चलते विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। अंबरीश ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं अपनी जिम्मेदारियों के साथ न्याय नहीं कर सकता हूं .. मैंने इन सभी वर्षों में अपना दायित्व निभाया है... जैसे - जैसे मेरी उम्र बढ़ रही है, मेरी शक्ति और रुचि कमजोर हो रही है।’’ कांग्रेस ने 15 अप्रैल को उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची में मांड्या सीट से अंबरीश की उम्मीदवारी की घोषणा की थी, लेकिन उन्होंने अपना नामांकन नहीं भरा और न ही इस बारे में कुछ बताया। 

पार्टी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने पार्टी नेताओं को अपने सहयोगी के जरिए आज नामांकन भरने की अंतिम तारीख खत्म होने से कुछ घंटे पहले चुनाव नहीं लड़ने की सूचना भेजी। चुनाव न लड़ने के अंबरीश के फैसले के बाद कांग्रेस ने निर्वाचन क्षेत्र के लिए पी रविकुमार गंगिया को बी फॉर्म भेजा है जिसे किसी राजनीतिक पार्टी को अपने स्वीकृत उम्मीदवार के नाम के साथ भरने की जरूरत होती है। ‘विद्रोही अभिनेता ’ के रूप में प्रसिद्ध अंबरीश वोक्कालिगा समुदाय के नेता हैं और समुदाय की उल्लेखनीय मौजूदगी वाले मांड्या इलाके में काफी प्रभाव रखते हैं। 

यह उल्लेख करते हुए कि उन्होंने चार साल पहले सिंगापुर में इलाज कराया था, अंबरीश ने कहा, ‘‘ यह मुश्किल होगा ... लोगों का हम पर भरोसा होता है ... मैं चीजें करने में सक्षम नहीं हूंगा। जब मैं जानता हूं कि मैं यह नहीं कर सकता तो चुप रहना बेहतर है।’’ कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि पहले अंबरीश को उनके आवास पर बी फॉर्म जारी किया गया था क्योंकि उन्होंने इसे पार्टी कार्यालय से प्राप्त नहीं किया था। 

अंबरीश कांग्रेस और मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से नाराज बताए जाते हैं क्योंकि 2016 में कैबिनेट में एक बड़े फेरबदल में उन्हें मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था। वह तब आवास मंत्री थे। उन्होंने कहा, ‘‘सिद्धरमैया ने मुझे (कैबिनेट) से हटा दिया था। यदि मैं तब सक्षम नहीं था तो क्या मैं दोबारा मंत्री बनाया जाऊंगा? वे नहीं बनाएंगे। मुझे विधायक के रूप में बैठना होगा क्योंकि मांड्या के लोग स्पष्टत: मुझे वोट देंगे और विधानसभा भेजेंगे क्योंकि वे मुझे प्यार करते हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़