चुनाव लड़ने के लिए सुरक्षित सीट तलाश रहे हैं सिद्धरमैया
[email protected] । Apr 28 2018 11:43AM
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनाव में दो निर्वाचन क्षेत्रों से किस्मत आजमाने का फैसला करने को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरैमया पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस जिस व्यक्ति पर निर्भर है, वह ‘‘दूर भाग रहा है’’ और एक सुरक्षित सीट तलाश कर रहा है।
बेंगलुरू। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनाव में दो निर्वाचन क्षेत्रों से किस्मत आजमाने का फैसला करने को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरैमया पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस जिस व्यक्ति पर निर्भर है, वह ‘‘दूर भाग रहा है’’ और एक सुरक्षित सीट तलाश कर रहा है। उन्होंने कोप्पल जिले के गंगावती में एक जनसभा में कहा, ‘‘कांग्रेस विधानसभा चुनाव में सिद्धरमैया पर निर्भर है। वह चामुंडेश्वरी विधानसभा सीट से भागकर बादामी विधानसभा क्षेत्र जा रहे हैं। हमारे उम्मीदवार बी श्रीरामुलू आपको हरा देंगे।’’
शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी पलटवार करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ कांग्रेस को अपने कामकाज को लेकर सवालों का जवाब देना चाहिए।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़